सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अगस्त। सर्राफा संघ के द्वारा सावन के आखिरी मंगलवार को महामाया मंदिर के प्रांगण में पूजन हवन, सुंदर कांड,कीर्तन-भजन व भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे में लोगों को बैठाकर खिलाया गया एवं भंडारा का प्रसाद वितरण भी किया गया।
भंडारे में सर्राफा संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अथक परिश्रम करके सर्राफा संघ के कार्यक्रम को सफल बनाया,यह भंडारा परशुराम सोनी सर्राफा संघ अध्यक्ष के मार्गदर्शन में किया गया।सर्राफा संघ के वरिष्ठ राम अवतार सोनी,अरुण सोनी,जगमोहन सोनी,सुरेश सोनी,बजरंगी सोनी,हरि नारायण सोनी,वासुदेव सोनी, अनिरुद्ध सोनी,लड्डू सोनी,कन्हैया सोनी,रामू सोनी, रविंद्र सोनी,भोलू रंजन सोनी,राजेश सोनी,राजू,धनंजय सोनी,बलराम सोनी,रंजीत सोनी,कृष्णा सोनी,अशोक सोनी,रमेश सोनी,अधिवक्ता प्रमोद सोनी,विक्रम सोनी महेंद्र सोनी,पप्पू बजरंगी सोनी,विक्रम सोनी आलोक सोनी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे
इनके साथ युवा टीम ओमप्रकाश सोनी,ऋषि वर्मा, धीरज सोनी,अशोक सोनी,अरविंद सोनी,विनोद सोनी, गोपाल सोनी,मुकेश सोनी,नवीन सोनी,रत्नेश सोनी, अंशुल सोनी,राजू सोनी,धर्मेंद्र सोनी,जितेंद्र सोनी,गोपाल सोनी,अरुण सोनी,अनीश सोनी समेत सभी युवा की टीम उपस्थित थे।


