सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अगस्त। दुर्ग में 2 नन पर की गई कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
इस घटना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न अल्पसंख्यक संगठनों ने रैली निकाल प्रशासन को अपनी मांगे दी थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने भी जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में उन्हें समर्थन देते हुए अपना ज्ञापन प्रशासन को दिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ परिवार की विचारधारा से प्रेरित बजरंग दल जैसे संगठन धार्मिक पुलिसिंग करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को परेशान कर रही है।
प्रदेश सरकार की मशीनरी ऐसे नॉन स्टेट एक्टर के दबाव में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। इस देश का संविधान लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। उसके उल्लंघन का किसी को भी अधिकार नहीं है।


