सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अगस्त। सरगुजा अंचल में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का पर्याय बन चुका के.आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर अब अपने नवीन परिसर में नवीन ऊर्जा और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ संचालित हो रहा है। यह नया परिसर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के आगे, काली घाट मंदिर के पास, संजय नगर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित है। कॉलेज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा से संबद्ध है और छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। साथ ही, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से बी+ ग्रेड और बीबीए व बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है।
कॉलेज अपने विद्यार्थियों को न केवल विविध स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा देता है, बल्कि एक समृद्ध और समर्पित शैक्षणिक वातावरण भी उपलब्ध कराता है। यहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण, विषयानुसार उत्तम लैब, तथा दस हजार से अधिक पुस्तकों वाली समृद्ध लाइब्रेरी उपलब्ध है। साथ ही, छात्रों की सुविधा हेतु बस और जीप की परिवहन सेवा भी प्रारंभ की गई है, जिससे दूरदराज के विद्यार्थी भी आसानी से कॉलेज आ-जा सकें।
सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, एमए, एमएससी, एमकॉम एवं एमएसडब्ल्यू जैसे कोर्सों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष कॉलेज ने विद्यार्थियों के हित में ‘जीरो एडमिशन फीस योजना’ लागू की है, जिसमें प्रवेश पंजीकरण पूर्णत: निशुल्क है। साथ ही, ‘पहले आए, पहले पाए’ की नीति के अंतर्गत सीमित सीटों पर त्वरित प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। साथ ही, कॉलेज की समिति द्वारा सभी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना भी चलाई जा रही है, जिससे शिक्षा का अवसर हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।
के.आर. टेक्निकल कॉलेज न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि एक स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त परिसर में अध्ययन का अवसर भी देता है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए कॉलेज परिसर को पूरी तरह से इको-फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे छात्रों को एक शांत, स्वास्थ्यप्रद और एकाग्रता बढ़ाने वाला वातावरण प्राप्त होता है। साथ ही, विद्यार्थियों की सुविधा और तकनीकी दक्षता को ध्यान में रखते हुए कॉलेज द्वारा सप्ताह में एक दिन विशेष रूप से ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्र घर पर रहकर भी पढ़ाई जारी रख सकें। इसके अतिरिक्त, कॉलेज में कैरियर उन्मुख शिक्षा के साथ-साथ प्लेसमेंट सेल की सक्रिय भूमिका रहती है, जो छात्रों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं कैंपस इंटरव्यू जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
कॉलेज की निदेशक डॉ. रीनू जैन एवं प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने समस्त विद्यार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते कॉलेज से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें और अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं।


