सरगुजा

इमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रक जब्त
04-Aug-2025 10:39 PM
इमारती लकड़ी से  भरे 2 ट्रक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,4 अगस्त। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लालमाटी रायगढ़ रोड से 2 ट्रक मय चालक पकडक़र उपरोक्त ट्रक पर लदे लकड़ी की जांच एवं कार्रवाई हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया है।

पुलिस के अनुसार 4 अगस्त को थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि लालमाटी रायगढ़ रोड की ओर से 2 ट्रक चालक ट्रक में इमारती लकड़ी भर कर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर पहुंचकर उक्त ट्रक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 एवं सीजी/10/बीयू/5795 को रोककर ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की। उसने अपना नाम सोयल खान बिलासपुर,  विक्रम कुमार  बिलासपुर का होना बताया।

 ट्रक चालकों से पूछताछ किये जाने पर दोनों ट्रक चालकों द्वारा उपरोक्त ट्रकों मे लदे लकड़ी को बिलासपुर एवं रायपुर ले जाना बताया गया। दोनों ट्रक में लदे लकड़ी की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रक कमांक क्रमांक सीजी/04 /एमबी/5670 एवं सीजी/ 10/बीयू/5795 में लदी इमारती एवं ट्रक चालक को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। वन विभाग द्वारा दोनों मामले मे जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट