सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,4 अगस्त। कलेक्टर सूरजपुर एस जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में बीआरसी प्रशिक्षण कक्ष भैयाथान में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग जन आंकलन एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग जन को चिन्हीत कर परीक्षण करते हुये, सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान कुल पंजीयन 32 छात्र/छात्राओं ने कराया गया। जिसमें विद्यालयों से 01 ली से 12 वी के अध्ययनरत के छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षण प्राप्त किए। इस दौरान विकासखण्ड के चिकित्सालय के डॉ. नारायण एवं डॉ. खरे व आबीएस टीम के द्वारा शिविर में छात्र/छात्राओं का परीक्षण किया गया।
इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, प्रकाश दुबे, लाल चंद शर्मा,नितिन तिवारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक नरेन्द्र कुमार दूबे एवं बीआरपी (समावेशी शिक्षा) विनोद यादव, रमाकांत नर्मदा, लेखापाल निमेष श्रीवास्तव, जन शिक्षक महेश प्रताप सिंह, जुगेन्द्र सोनी, शिव प्रताप सिंह, पुनिता साहू, कौशिल्या सिंह एवं पालक शिक्षक उपस्थित रहे।


