सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अगस्त। नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लगभग 01 लाख 20 हजार का इंजेक्शन जब्त किया गया है।
पुलिस के अनसुार 3 अगस्त को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दौरान पेट्रोलिंग एफसीआई गोदाम के सामने बनारस रोड पास पहुंचने पर बजाज सीटी हंड्रेड सवार तीन युवक पुलिस को देखकर और अधिक तेजी से गाड़ी को चलाने लगे, जिन्हें पेट्रोलिंग वाहन से पीछा कर रोका गया।
जो मोटरसायकल चला रहा युवक गाड़ी के हैण्डल में एक झोला लटका रखा था तथा उसके पीछे बैठे दोनों लडक़े अपने हाथ में झोला में कोई समान रखे थे। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम वाहन चला रहे युवक द्वारा अपना नाम अनिल कुमार बंजारे, बीच में बैठे युवक के द्वारा अपना नाम मुजाहिद हुसैन एवं पीछे बैठे युवक के द्वारा अपना नाम गंगाराम नायक तीनों निवासी सिरसी थाना बसदेई जिला सूरजपुर का होना बताये। जिनसे भागने का कारण कब्जे में रखे झोला में भरे समान के विषय में पूछने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं देकर संदिग्धता प्रदर्शित किये।
पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति में संदेही अनिल कुमार बंजारे के कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 120 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार रुपये रखा पाये जाने से आरोपियों से उक्त नशीले पदार्थो के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई।
आरोपियों द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया गया, आरोपियों के द्वारा वाणिज्यक मात्रा में नार्कोटिक्स युक्त इंजेक्शन रख कर परिवहन करना पाया जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना गांधीनगर में धारा 22(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज मोटरसायकल जब्त किया गया है। आरोपियों से उक्त नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन लाने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच विवेचना जारी है।


