सरगुजा
सावन के आखिरी सोमवार को श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 3 अगस्त। लुण्ड्रा के डडगांव ग्राम पंचायत के प्राचीन व रियासतकालीन देवी-देवताओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर मंदिर परिसर स्थित गागर नदी से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु सुबह 6 बजे पवित्र जल उठाकर पदयात्रा करते हुए 10 किमी चलकर स्वयं प्रकट शिव मंदिर बाबा बंजारीनाथ धाम के प्रसिद्ध बरडीह में जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ति हेतु पूजा-अर्चना करेंगे।
सर्वविदित हो कि पिछले 7 वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरानुसार कांवरियों का जत्था डडगांव गागर नदी से जल उठा बोल बम के नारों के साथ ढोल नगाड़ा व डीजे के भक्तिमय गीतों में नाचते झूमते भोले बाबा के मस्ती में सराबोर होकर टोली का जल उठा भलुआ मोड़ होते लुण्ड्रा पहुंचेंगी, जहां लुण्ड्रा के सेवाभावी लोगों द्वारा कांवरियों के जलपान भंडारा इत्यादि की व्यवस्था की जाती है, तत्पश्चात अमगांव चौक पटोरा चौक जैसे अनेकों जगह पर कांवरियों का स्वागत किया जाता है।
कांवरियागण पूरे भक्ति भाव के साथ पदयात्रा करते हुए बरडीह पहुंच बाबा बंजारी नाथ धाम में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक करते हुए मनवांछित फल की प्राप्ति हेतु मनोकामनाएं मांगते हैं।
मान्यता है कि यहां का शिवलिंग धीरे-धीरे अपने आप आकार में बढ़ रहा है, आज से 20-25 साल पूर्व एक छोटे से रुप के आकार में कथित तौर पर 1 फुट का शिवलिंग था जो आज शिवलिंग का आकार वर्ष प्रतिवर्ष अनुसार बढ़ते बढ़ते 3 से 4 फीट तक बढ़ चुका है।


