सरगुजा

सरगुजा: 5 हजार से अधिक ने दी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा
04-Aug-2025 10:02 AM
सरगुजा: 5 हजार से अधिक ने दी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा

अम्बिकापुर, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक लिखित भर्ती परीक्षा आज जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा दोपहर 11 से 1.15 बजे तक चली, जिसमें कुल 6423 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5469 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं 954 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु सरगुजा जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित हुई। सर्वाधिक उपस्थिति शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (428 अभ्यर्थी) में दर्ज की गई।

प्रशासन रहा सतर्क, व्यवस्था रही चाक-चौबंद

परीक्षा की गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी गई। प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षक अधिकारियों ने समय पर स्ट्रॉन्ग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों में पहुंचाई और उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा के पश्चात निर्धारित स्थान पर जमा करवाईं।


अन्य पोस्ट