सरगुजा

कबाड़ गोदामों में पुलिस की दबिश, औचक निरीक्षण कर कबाडिय़ों को दी सख्त चेतवानी
04-Aug-2025 10:01 AM
कबाड़ गोदामों में पुलिस की दबिश, औचक निरीक्षण कर कबाडिय़ों को दी सख्त चेतवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 अगस्त। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं शहर के कबाड़ दुकानों मे चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त पर लगाम कसने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन में जिले में संचालित कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणीपुर, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा कबाड़ गोदामों में सुबह-सुबह दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर एवं आस पास के सभी छोटे बड़े एवं प्रमुख कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों मे रखे सामानों की मिलान किया गया।

 पुलिस टीम द्वारा दुकानदारों से लाइसेंस, रजिस्टर, खरीदी गई वस्तुओं का विवरण और ग्राहकों की पहचान से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई।

कबाड़ व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी सामग्री बिना पहचान और रिकॉर्ड के न खरीदी जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तार, मोटर पंप, इलेक्ट्रॉनिक समान, कॉपर, मूर्तियां आदि के संबंध में रजिस्टर संधारित करने व बेचने वालों के दस्तावेज रखने को निर्देशित किया।

 पुलिस का यह अभियान शहर में संचालित सभी कबाड़ी दुकानों में नियमित रूप से जारी रहेगा, चेकिंग में व्यापारियों को चोरी का समान खरीदने पर कानूनी कार्रवाई के बारे में भी सचेत किया गया।


अन्य पोस्ट