सरगुजा

गौ-हत्या, एक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश
02-Aug-2025 8:18 PM
गौ-हत्या, एक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश

अंबिकापुर, 2 अगस्त। सीतापुर पुलिस ने गौ-हत्या के आरोप में एक ग्रामीण को  गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम बटईकेला में शुक्रवार देर रात एक गाय की हत्या किए जाने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सीतापुर पुलिस को दी गई। सीतापुर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक ग्रामीण गुलशन को गौ मांस के साथ हिरासत में लिया। गाय को मारने में शामिल अन्य ग्रामीण भाग निकले।

पकड़े गए ग्रामीण गुलशन ने बताया कि उन्होंने ग्राम बटईकेला निवासी ग्रामीण चितवा के घर में बंधी गाय को रात को चोरी की थी। गाय को लेकर वे गांव से बाहर आए और उसे मार डाला तथा काटकर मांस बना लिया। गौ-हत्या में उसके साथ अन्य ग्रामीण अंबिका, बालकुमार, कपिल, अल्मोंस और सीताराम शामिल थे, जो भाग निकले है। पुलिस ने मौके से गाय को काटने के हथियार भी बरामद किए हैं। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और रात में ही सूचना पुलिस को दी।

सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट