सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 अगस्त। फार्मेसी करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे जमशेदपुर झारखंड का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे के द्वारा हेमंत मिश्रा के छोटे भाई समंत मिश्रा को फार्मेसी कराने के नाम पर दो लाख पैंतीस हजार रु की ठगी कर आरोपी द्वारा प्रार्थी को उतनी ही रकम का बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक दिया, परंतु आरोपी द्वारा प्रार्थी के भाई को फार्मेसी नहीं कराई गई। फार्मेसी नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी से दिए गए पैसे की मांग किया, परंतु आरोपी द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया, न ही दिए गए चेक के खाते में राशि रखी गई।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंबिकापुर आया हुआ है। जिस पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा तत्काल हमारा स्टाफ के साथ अंबिकापुर पहुंचकर साइबर टीम के माध्यम से आरोपी को पकड़ कर चौकी वाड्राफनगर लाया गया तथा पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी द्वारा धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे जमशेदपुर झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


