सरगुजा
अंबिकापुर, 2 अगस्त। महापौर मंजूषा भगत, एमआईसी सदस्यगण एवं पार्षदगणों के द्वारा न्यू सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं नजूल आरआई की बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम विद्युत विभाग से वार्डों में जर्जर पोल, जर्जर केबल, हाईटेंशन लाईन एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर हेतु चर्चा की गई, और वार्डों की समस्यों के लिए वार्ड पार्षद के द्वारा विस्तार से बताया गया, जिसे उपस्थित महापौर के द्वारा तत्काल निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियन्ता (शहरी), कार्यपालन अभियन्ता (ग्रामीण) एवं सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।
चर्चा के दौरान कतकालो में अतिरिक्त फीडर लाईन के सम्बन्ध में विशेष चर्चा हुयी। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा शीघ्रताशिघ्र उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।
पिछले दिनों महापौर अम्बिकापुर एवं पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डलों के कलेक्टर सरगुजा से सार्थक चर्चा उपरांत शहर में 67 नग आगंनबाड़ी भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु नजूल विभाग के आरआई के साथ बैठक की गई। उन्हें शीघ्रताशिघ्र शहर के सभी वार्डो में भूमि का चिन्हांकन नक्शा खसरा प्रदान करने की चर्चा हुयी। इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं नगर निगम अम्बिकापुर के अभियंता उपस्थित थे।


