सरगुजा

3 को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा
02-Aug-2025 4:25 PM
3 को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 अगस्त।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन आगामी 3 अगस्त रविवार को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 6423 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सख्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। गोपनीय सामग्री का वितरण, केंद्रों की निगरानी और उत्तरपुस्तिका की सुरक्षित जमा प्रक्रिया को लेकर पर्यवेक्षकों और केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष

जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केंद्र के लिए एक पर्यवेक्षक अधिकारी और एक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

यह अधिकारी परीक्षा से एक घंटा पूर्व सुबह 8:00 बजे जिला कोषालय, अंबिकापुर स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे और परीक्षा के पश्चात उत्तर पुस्तिकाएं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में जमा कराएंगे।


अन्य पोस्ट