सरगुजा

मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर गायकों की शानदार प्रस्तुति
02-Aug-2025 4:20 PM
मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर गायकों की शानदार प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,2 अगस्त। सरगम फाउंडेशन के तत्वावधान में मोहम्मद रफी की  पुण्यतिथि पर उन्हें (पार्श) स्थानीय गायक कलाकारों के माध्यम शानदार प्रस्तुति देकर उन्हें याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में  सर्वप्रथम श्री गणेश जी का मंत्र पढक़र मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर रफी जी की छाया चित्र में माल्यार्पण किया गया एवं उनकी याद में उनके ही नगमों को लोकल गायकों के द्वारा गायन किया गया।  साईं सरगम के प्रमुख शिवराज सिंह जिनके द्वारा आसपास के कलाकारों को प्रतिदिन रियाज कर कर उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देने का काम उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है।वहीं कैलाश चौधरी, राम नगेशिया,भूपेंद्र जायसवाल, रितेश दफ्तवार, नवनीत गुरुवार नगर पंचायत लखनपुर में सरगम फाउंडेशन की तरफ से पार्श्व गायक को मोहम्मद रफी साहब की याद में उनकी पुण्यतिथि मानते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें लखनपुर के गणमान्य एवं नागरिक उपस्थित रहे लखनपुर में पहली बार संगीत को प्रेमियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी दिखा जिसमें जो भी संगीत में रुचि रखते है ये साईं सरगम ग्रुप उन्हें एक मंच प्रदान करता है इसी उद्देश्य से साईं सरगम ग्रुप का निर्माण कराया गया है और उनकी याद में उनके लखनपुर के उभरते संगीत प्रेमियों के द्वारा उनके नगमों को सुनाया गया । गुप्ताजी  इनके द्वारा बहुत ही प्यारे नगमों को नगर के सभी श्रोतागण द्वारा सुना गया और कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया ।


अन्य पोस्ट