सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संभागायुक्त से कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा आशोक कुमार सिन्हा के द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में काफी अनियमितता बरती गई है। स्वयं की गलती को छुपाने के उद्देश्य से नियम विरूद्ध तरीके से एक लिपिक को निलंबित कर बिना किसी विभागीय जांच के निलंबन से बहाल कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बहाल कर पदस्थ कर दिया गया है।
संभाग आयुक्त से किए गए लिखित शिकायत में परवेज आलम गांधी ने कहा है कि युक्तियुक्तकरण में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भारी भर्राराशाही अनियमितता व तानाशाही पूर्वक कार्रवाई करते हुए नियम के विरूद्ध कई शिक्षकों को अतिषेश न होते हुए भी अतिषेश की श्रेणी में लाकर जिले तथा संभाग से बाहर स्थानांतरण कराया गया। बात जब मीडिया में उठा, तब अपनी गलती को छुपाने के लिए स्थापना लिपिक बृज किशोर तिवारी को निलंबित कर दिया गया तथा बिना किसी ठोस जांच एवं कार्रवाई के दोषी होते हुए भी उसे उसी संस्था में पुन: पदस्थ कर दिया गया।
श्री आलम ने मांग की है कि संपूर्ण युक्तियुक्तकरण की फाइल मंगा कर गंभीरता से जांच कराई जाए एवं दोषी अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए एवं लिपिक को दोषी होने के कारण दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जिले से बाहर पदस्थ किया जाए।


