सरगुजा
डॉ. अर्पण सिंह चौहान सेक्रेटरी व डॉ. अजय गुप्ता कोषाध्यक्ष
अंबिकापुर, 1 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अंबिकापुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई है, जिसमें डॉ. अजय तिर्की को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा डॉक्टर अर्पण सिंह चौहान को सचिव और डॉ. अजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह सभी पदाधिकारी आगामी कार्यकाल में आईएमए अंबिकापुर का नेतृत्व करेंगे।
बताया गया कि यह चयन नहीं, स्वयं का संकल्प है.आईएमए अंबिकापुर की वर्तमान प्रक्रिया में किसी व्यक्ति का चयन नहीं किया गया,बल्कि जिन्होंने स्वयं को उत्तरदायित्व के योग्य माना, उन्होंने स्वयं आगे बढक़र यह दायित्व स्वीकार किया।
यह प्रक्रिया न केवल लोकतांत्रिक है,बल्कि यह नेतृत्व में आने वाले प्रत्येक सदस्य के भीतर सेवा, संकल्प और संगठन की भावना को दर्शाती है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद को पद नहीं,बल्कि प्रवृत्ति और प्रतिज्ञा के रूप में स्वीकार किया है।
यह केवल चुनाव या नाम की घोषणा नहीं है,बल्कि एक संगठन को संस्थान में बदलने की दिशा में पहला कदम है।


