सरगुजा

माउंट लिट्रा जी विद्यालय में शतरंज स्पर्धा
01-Aug-2025 10:24 PM
माउंट लिट्रा जी विद्यालय में शतरंज स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 अगस्त। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, संजय नगर,अंबिकापुर में 30 जुलाई को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में तार्किक सोच, अनुशासन और धैर्य को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह राणा ( प्रेसिडेंट ऑफ चेस एसोसिएशन),एस.एस.पी. वर्मा (वाइस प्रेसिडेंट सरगुजा चेस एसोसिएशन) एवं विद्यालय के निर्देशक उत्तम सिंह सिसोदिया ने खिलाडिय़ों  को शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह राणा ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि शतरंज का खेल केवल एक खेल न होकर हमारी मानसिक सूझ बूझ को निखारने का एक माध्यम है। श्री वर्मा सर ने बच्चों को संबोधित करते हुआ कहा कि इस खेल में,आपको धैर्य और रणनीति की ज़रूरत होती है। हर चाल सोच-समझकर चलनी चाहिए, और हार-जीत से निराश नहीं होना चाहिए। हार से सीखना चाहिए और जीत का जश्न मनाना चाहिए।

विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए निदेशक उत्तम सिंह सिसोदिया ने कहा कि जीतने का मज़ा तो तब है,जब मुश्किलों से लडक़र, दिमाग़ के घोड़े दौड़ाकर, एक-एक चाल सोच-समझकर चली जाए।

प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक -शशांक तिवारी व खुशबू गुप्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पद पर विजई रहे- समृद्धि गुप्ता, काव्या सिंह, अश्लेषा त्रिपाठी, नव्या जैन, आराध्या श्रीवास्तव, हिमांशु तिर्की आर्यन गुप्ता, दुर्गेश सिंह आयाम, सुरेंद्र नाग। इस आयोजन से विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा मिला।


अन्य पोस्ट