सरगुजा

ओपीएस में ग्रीन डे सेलिब्रेशन
01-Aug-2025 10:23 PM
ओपीएस में ग्रीन डे सेलिब्रेशन

अम्बिकापुर, 1 अगस्त। स्थानीय ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी विन्ग के नन्हे-मुन्नों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की थीम के अनुसार सभी ग्रीन ड्रेस में अपनी छटा बिखेरते नजर आए, साथ ही लंच में भी हरे व्यंजन बच्चों द्वारा लाए गए।

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीन डे राखी प्रतियोगिता में आदर्श सिंह, मायरा सेमरिया, दिव्यांशु गोस्वामी, पल गुप्ता, जिज्ञासा लकड़ा, देवांशी वर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटिका का प्रदर्शन एवं उप प्राचार्य तहसीन अहमद खान द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा ग्रीन ड्रेस प्रतियोगिता में रेयान राहुल, आरोही सिंह, याशिका जायसवाल, अ?द्दिका केसरी, सायबा फातिमा, साकिया फातिमा, काव्यांश यादव का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के उप प्राचार्य तहसीन अहमद खान ने कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बच्चों को तैयार करने हेतु बधाई दी है।

स्कूल की प्रभारी शिक्षिका रेहाना परवीन, सेलिन लकड़ा, राजविन्दर कौर, बुशरा अंसारी, आकृति सिन्हा, प्रीति त्रिपाठी, गीतांजली शर्मा, अंशु प्रियंका टोपनो, रेखा गोस्वामी व अमिता पाण्डेय की विशेष भागीदारी रही।


अन्य पोस्ट