सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर सरगुजा जिले के स्काउट्स गाइड्स ने आर्मी जवानों के लिए 3000 राखियां भेजा है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा में जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन कमिश्नर डॉ. दिनेश कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला मुख्य आयुक्त तेजेंदर सिंह बग्गा के नेतृत्व में जि़ले स्तर पर ‘एक राखी सैनिक भाईयों के नाम ’मुहिम चलाकर पूरे सरगुजा जि़ले के विद्यालयों में गाइड्स बहनों एवं स्काउट्स के द्वारा स्वनिर्मित रंग बिरंगी राखियां हज़ारों की संख्या में बनाई गई,जहाँ कई ब्लॉकों में प्रतियोगिता के रूप में भी कार्यक्रम कराकर राखियां बनाई गई।
ब्लॉक सचिवों के माध्यम से 3000 राखियां एकत्रित कर जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त को सुपुर्द किया गया।
जिला मुख्य आयुक्त ने बताया कि एक राखी सैंनिक भाइयों के नाम की मुहिम पूरे प्रदेश स्तर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के सोच का पहल है जिससे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर लगभग 40 से 50हज़ार राखियां राज्य मुख्यालय के माध्यम से हमारे देश के बॉर्डर पर तैनात आर्मी जवानों के लिए रखाबंधन के पूर्व भेजा जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा ने बताया कि जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 3000 नग राखियां एकत्रित की गई है जो कि एक सराहनीय पहल स्काउट गाइड्स के द्वारा की गई है। जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में जिला संघ पदाधिकारी की एक टीम के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर सरगुजा को 3000 राखिया सुपुर्द किया गया जिसे राज्य मुख्यालय भेजा गया।
इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त त्रिभुवन शर्मा, जिला प्रभारी एस के सिसाद्री, सह सचिव रेशमा लकड़ा, बतौली ब्लॉक सचिव मनीषा तिर्की, सीतापुर ब्लॉक सचिव अनुप्रेमा भगत , उदयपुर ब्लॉक सचिव शीतल जायसवाल, गाइडर सुनीता दास सीनियर रोवर विवेक सोनी उपस्थित रहे साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो एवं उनसे जुड़े स्काउटर गाइडर व स्काउट्स गाइड्स का योगदान सराहनीय रहा।


