सरगुजा

हाथी ने पिता-पुत्री को कुचला, 24 घंटे के अंदर 3 को मारा
31-Jul-2025 10:35 PM
हाथी ने पिता-पुत्री को कुचला, 24 घंटे के अंदर 3 को मारा

लुण्ड्रा के बस स्टैण्ड तक घुस आया हाथी, दहशत का माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 31 जुलाई। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिन 24 घंटे के भीतर हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार दिया, जिससे लोगों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है।

लुण्ड्रा में आतंक मचा रहा हाथी बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से भटककर पहुंचा है। हाथी धौरपुर से होते हुए लुण्ड्रा, चेंद्रा, उदारी व असकला होते हुए बीती शाम चिरगा पहुंचा था। जहां पिता-पुत्री को मौत के घाट उतार लोगों के घरों को तोड़ते हुए रात्रि करिब 11 बजे  लुण्ड्रा के रिहायशी बस्ती से होते हुए बस स्टैंड थाना स्कूल ग्राउंड होते करांकी पहुंचा, जहां उत्पात मचा ग्राम के डडगांव करांकी जंगल की ओर चल दिया।

        इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरगा अंतर्गत ग्राम बेवरा में बीती शाम करीब 7 बजे जंगली हाथी ने रोपा लगाकर लौट रहे राम कोरवा (60 वर्ष) एवं उसकी बेटी प्यारी (35 वर्ष) पुत्री का सामना हो गया। दोनों हाथी के करीब पहुंच गए। दोनों ने भागने की कोशिश की। हाथी ने दोनों को दौड़ाया और पटककर कुचल दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना देर रात वनविभाग के अधिकारियों एवं लुण्ड्रा पुलिस को दी गई।

हाथी के हमले में पिता-पुत्री की मौत की खबर मिलने पर सरगुजा डीएफओ अभिषेक जोगावत, वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ज्ञात हो कि जहां घटना हुई है, वह दूरस्थ व पहाड़ी बाहुल्य क्षेत्र है । ग्राम बकिला में शोक का माहौल है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

हालांकि वन विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर लोगों को समझाइश दे रही है, किंतु हाथी को क्षेत्र से बाहर खदेडऩे या पकड़ सुरक्षित हाथी कैंप क्षेत्र में पहचाने हेतु कोई माकूल व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रही है जिससे शासन प्रशासन पर भी लोगों का गुस्सा है। केवल मुआवजा देकर जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेना ही उचित नहीं है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह भर से आतंक मचा रहे तथा जान माल की हानि कर रहे हाथियों को तत्काल क्षेत्र से बाहर निकाल हाथी विचरण क्षेत्र में सुरक्षित जगह पर छोडऩे कोई कारगर उपाय निकला जाए। फिलहाल डीएफओ समेत आला अधिकारी व वन विभाग के कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंच शव का पीएम पंचनामा करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं ।

लुण्ड्रा बीच बस्ती में घुस आया हाथी

लुण्ड्रा क्षेत्र के आसपास गांव में तो हाथी लगातार आते ही रहते हैं किंतु इस बारमुंद्रा मुख्य बस्ती में हाथी के आ धमकने से लोगों में वन विभाग के कार्यप्रणाली सहित हाथी के उग्र होने की संभावना को लेकर दहशत व भय का माहौल है। रात्रि नवापारा से निकलकर अस्पताल रोड से होते बस स्टैंड थाना को पार करते हुए मुख्य मार्केट वह बाजार स्थल पर काफी देर तक हाथी डाटा रहा, फिर स्कूल छात्रावास के रास्ते करांकी की ओर चल दिया।

लोगों ने बताया कि इससे पहले 25 से 30 साल पूर्व हाथी इस रास्ते आया था, इसके बाद अब हाथी अंदर घुसा है। लुण्ड्रावासियों ने बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को तत्काल चालू करने तथा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट