सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,31 जुलाई। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के मामले में 2 अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 40 हजार का गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से खरीद कर लाना एवं बिक्री करने की योजना होना बताया गया है।
थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रामानुजगंज रोड संजय पार्क के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक बोरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज रोड संजय पार्क के पास घेराबंदी किये जाने पर दो व्यक्ति एक सफ़ेद रंग का प्लास्टिक बोरी रखे मिले।
पुलिस टीम द्वारा दोनों संदेहियो से नाम पता एवं खड़े रहने का कारण पुछने पर गोल मोल जबाब देते हुए आरोपियों द्वारा अपना नाम शिवांशु कुमार चंद्रवशी बिहार, हिमांशु पटेल बिहार का होना बताये?
आरोपियों के कब्जे से रखे प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर कुल 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से खरीद कर लाना एवं एवं बिक्री करने की योजना होना बताया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।


