सरगुजा

राष्ट्रीय नेटबॉल स्पर्धा में सरगुजा के खिलाडिय़ों ने गाजियाबाद में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम
30-Jul-2025 10:40 PM
राष्ट्रीय नेटबॉल स्पर्धा में सरगुजा के खिलाडिय़ों ने गाजियाबाद में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जुलाई। 14वीं सेंट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में 26 से 28 जुलाई तक आयोजित किया गया। जिसमें नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा से तीन खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल थे।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में आयोजित सेंट्रल जोन नेटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला व पुरुष दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा से बालक वर्ग से आयुष्मान यादव एवं बालिका में माही मंसूरी, शबनम नाज शामिल थे। दोनों बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर की छात्रा हैं। सरगुजा नेटबॉल खिलाड़ी लगातार जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, हिमांशु जायसवाल,खुशबु गुप्ता के साथ जिला नेटबाल संघ परिवार, सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ व शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अम्बिकापूर परिवार ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट