सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 30 जुलाई। आज तडक़े लुण्ड्रा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकिला में एक हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार बुधवार तडक़े 4 बजे के आसपास स्कूल पारा निवासी सनमेत और उसका पति नेहुरु दोनों दंपति हाथी आने की हो-हल्ला किए जाने पर अपने घर से निकल कर किसी सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे,किंतु हाथी ने विपरीत दिशा से आकर अचानक महिला को अपने चपेट में ले लिया और बुरी तरह से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया,जबकि पति नेहुरु किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। मृतक का घर जंगल से सटा हुआ ही है।
सूचना पर तत्काल लुण्ड्रा पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं मृतिका सनमेत का पीएम पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । वन विभाग ने बताया कि नर हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र की ओर से आया हुआ था ।
ज्ञात हो कि दल से भटक कर हाथी लुण्ड्रा धौरपुर , चेन्द्रा, उदारी, असकला परिक्षेत्र के अलग-अलग परिक्षेत्रों के जंगलों में घूम रहे हैं,जिसको देखते हुए वन विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने अपील भी कर रही है और हाथी को रिहायशी क्षेत्र में घुसने से रोकने हर संभव प्रयास जारी है । बावजूद हाथी एक दो महीने के अंतराल में एक दो व्यक्तियों की जान ले ली है।


