सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 30 जुलाई। जिला आयुष आधकारी डॉ. शशिबाला जायसवाल के मार्गदर्शन में तथा लमगांव चिकित्सा व शिविर प्रभारी डॉ. सुनील मंदिलवार के नेतृत्व में विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन साप्ताहिक बाजार लमगांव में किया गया, जिसमें 386 मरीजों ने अपना चेकअप कराया तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करा लाभ प्राप्त किया।
चिकित्सकों द्वारा उन्हें आवश्यकता अनुरूप नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लमगांव के सरपंच पातरसाय एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लुण्ड्रा डॉ. राहुल चोपड़ा के अलावा पंच मनोज नायक मुकुन्द राम के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान डॉ. राहुल चोपड़ा ने कहा किआज जिस तरह से रासायनिक खादों का प्रयोग हो रहा है तथा जीवन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है उसको देखते हुए कई बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज एक रामबाण के रूप में साबित हो सकती है ।उन्होंने आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ. राजकुमार मिश्रा,डॉ. सुनील मिंज,डॉ. पीएस ठाकुर,डॉ. निकिता शांडिल्य एवं फार्मासिस्ट देवनाथ राम मधुसूदन पाठक औषधालय सेवक देवनाथ राम,मधुसूदन पाठक, राजेश कुमार,प्रमुराम, दिनेश मानिकपुरी एवं युनानी चिकित्सक डॉ. शहनाज प्रवीन का सक्रिय योगदान रहा ।


