सरगुजा

21वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ रही उपविजेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अंबिकापुर, 29 जुलाई। 21वीं सब- जूनियर राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप चेन्नई तमिलनाडु में 24 से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में सरगुजा जिले से सब-जूनियर टीम में रुद्राक्षी जैन, संजना मिंज, रीत्विक राज गुप्ता, आयुष बारी शामिल थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ टीम उपविजेता रही।
विजेता खिलाडिय़ों को एमआईसी मेंबर प्रियंका गुप्ता, विकास गुप्ता, गौरव सिंह, सौरभ सिंह,केपी सिंह, निशांत सिंह, रजत सिंह,खुशबू गुप्ता व सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।