सरगुजा

पूर्व मंत्री अमरजीत ने मैनपाट के सुदूर इलाकों का किया दौरा
29-Jul-2025 10:06 PM
पूर्व मंत्री अमरजीत ने मैनपाट के सुदूर इलाकों का किया दौरा

हाथी द्वंद और प्राकृतिक आपदा से पीडि़त ग्रामीणों से की मुलाक़ात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 जुलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट क्षेत्र के दर्जनों सुदूरवर्ती गांवों—जैसे रंगवा पर, दातीधाम, बैगहवा, भावपहाड़, चोरकीपानी, नर्मदापुर, कंडराजा बी, लहवा—का सघन दौरा किया। यह दौरा भारी बारिश और दुर्गम परिस्थिति के बावजूद किया गया।

दौरे का उद्देश्य था—हाथी द्वंद, आकाशीय बिजली, और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को समझना और प्रशासन को ज़मीन से रिपोर्ट करना।

श्री भगत ने मौके पर ग्रामीणों के टूटे मकान, बर्बाद फसलें, और आकस्मिक मृत्यु जैसी घटनाओं की वस्तुस्थिति देखी गई।मृतक परिवारों को सांत्वना दी गई और तत्काल राहत फॉर्म भरवाकर संबंधित विभागों को सूचित किया गया।

अपने निजी व्यय पर कई गांवों में हाथी टॉर्च (सर्च लाइट) सार्वजनिक रूप से वितरित की गई, ताकि ग्रामीण रात्रि में हाथियों से सतर्क रह सकें।

वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व की भांति पीडि़त परिवारों को रात्रि विश्राम, भोजन, और अन्य आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक तंत्र को निष्क्रिय नहीं, संवेदनशील और तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदा और वन्यजीव द्वंद की मार झेल रहे गरीब ग्रामीणों को अकेला छोडऩा एक सामाजिक अपराध जैसा है, और हम सबकी सामूहिक जि़म्मेदारी है कि उन्हें राहत मिले।इस दौरे में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगत जी से संवाद किया। साथ ही, बड़ी संख्या में समर्थक व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी साथ रहे।


अन्य पोस्ट