सरगुजा

अंबिकापुर, 29 जुलाई। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चौपाटी के पास चौपड़ा पारा में खुली भूमि पर पार्किंग बनवाने की मांग की है।
ज्ञापन में श्री मिश्रा ने बताया कि चौपाटी के पास चोपड़ा पारा में नजूल खूली भूमि प्लॉट नम्बर 9/155-23 डिसमिल एवं 9/176-10 डिसमिल मंगल भवन निर्माण हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को आबंटित की गई है। परन्तु वर्षों बीत जाने बाद भी मंगल भवन आज तक नहीं बना है।
चौपाटी के बाहर सडक़ पर लगभग 25 ठेले भी अवैध रुप से संचालित हो रहें हैं जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में उक्त खुली नजूल भूमि पर मंगल भवन के निर्माण तक नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को समुचित पार्किंग स्थल बनवाने का निर्देश दिया जाए। उक्त खुली भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था होने पर पूरे शहर के लोग को जाम से मुक्ति मिलेगी।