सरगुजा

रंजिश, चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरा घायल, आरोपी गिरप्तार
29-Jul-2025 10:04 PM
रंजिश, चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरा घायल, आरोपी गिरप्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 29 जुलाई। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला पखनापारा में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है,वहीं चाकू के हमले से दूसरा युवक घायल हो गया है।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान मदन सिंह पिता माखन सिंह गुमगराखुर्द नेवारडांड  निवासी के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम सुदर्शन दास रजपुरी कला पखना पारा निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की रात लगभग 9.30 बजे चार-पांच दोस्त मिलकर खाने-पीने के दौरान  हंसी मजाक कर रहे थे। सभी दोस्त अपने-अपने घर जाने लगे, इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति ने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास के कमर में हमला किया। घायल सुदर्शन दास दोस्तों को बुलाने गया वहीं मौके से भाग रहे  मदन सिंह को  दौड़ाने लगे। सुदर्शन दास और अन्य साथियों के द्वारा मदन सिंह की खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला।

आज सुबह पकनापरा स्थित बास झुरमुट नीचे मदन सिंह का खून से लथपथ शव देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई। आशंका का जताई जा रही है कि चिंटू राम प्रजापति ने  चाकू मार कर मदन सिंह की हत्या कर दी है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से चिंटू राम प्रजापति फरार है।

लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पी0एम0 रिपोर्ट, प्रार्थी गवाहों का कथन लेख के आधार पर आरोपी चिन्टू राम प्रजापति के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी चिन्टू राम प्रजापति को चंद घंटे के भीतर ही पकडक़र पूछताछ की।

आरोपी द्वारा अपना नाम चिंटू राम प्रजापति रजपुरीकला पखनापारा थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि करीब 8-9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर मदन सिंह से आरोपी का वाद विवाद हुआ था, और हाथपाई की घटना हुई थी जो आस पास उपस्थित दोस्त बीच बचाव कर लड़ाई छुड़वाने का प्रयास किये, इसी दौरान आरोपी मौक़े पर पड़े डण्डा से मदन सिंह को मारपीट किया था जो बाद में आरोपी आवेश में आकर घर से धारदार वस्तु लाकर मदन सिंह को खोजकर पकडक़र अपने पास रखे धारदार वस्तु से हत्या  करना स्वीकार किया है।  आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट