सरगुजा

वीरों को नमन: माउंट लिट्रा जी स्कूल में कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी प्रस्तुति
28-Jul-2025 9:54 PM
वीरों को नमन: माउंट लिट्रा जी स्कूल में कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस, बलिदान और शौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में निर्देशकों ने विद्यार्थियों को देश और देश भक्ति की भावना की महत्वता बताई। उसके पश्चात एक भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसमें विद्यार्थियों  ने वीर सैनिकों के सम्मान में मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रस्तुत हुआ एक सामूहिक गीत, जिसने उपस्थित सभी जनों को गर्व और देशप्रेम की भावना से भर दिया।

विशेष आकर्षण रहा रीमा सिंह ,गीत मेहनोत  और अंजीका शुक्ला द्वारा दिया गया ओजस्वी भाषण, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के वीर सपूतों की बहादुरी और बलिदान का वर्णन करते हुए सभी को प्रेरित किया। उनके शब्दों ने श्रोताओं के हृदय को झकझोर दिया और देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया।

अन्त में प्राचार्या ने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवा भावना विकसित करने की प्रेरणा दी।


अन्य पोस्ट