सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जुलाई। नागपंचमी के अवसर पर विगत कई वर्षों से कुश्ती दंगल का आयोजन मणिपुर दर्रिपारा मोहल्ले में आयोजित किया जाता था, जो पिछले कुछ वर्षों से बंद हो चुका था। दशकों पुरानी ये कुश्ती दंगल जो कि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी, इस आयोजन को अब अनोखी सोच संस्था ने पुन: आयोजित करने का निर्णय लिया है। नागपंचमी पर इस वर्ष भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन अनोखी सोच संस्था के तत्वावधान में मणिपुर बाबा विश्वनाथ संकट मोचन मंदिर के समीप किया जाएगा, जिसमें शहर व आसपास क्षेत्र के सभी छोटे बड़े और नामी पहलवान इस कुश्ती अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर दो वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें सीनियर वर्ग विजेता पहलवान को 15000 एवं उपविजेता को 7100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं जूनियर वर्ग में पहलवान विजेता को 5100 एवं उपविजेता को 3100 रुपये समिति की तरफ से दिया जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी मणिपुर बाबा विश्वनाथ संकट मोचन मंदिर के पास पहुँच संस्था से संपर्क कर सकते हैं। प्रतिभागी दिए हुए 8871584343 नंबर पर भी संपर्क कर कुश्ती आयोजन में भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम हेतु आज मुहल्ला वाशी एव अनोखी सोच संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से प्रकाश साहू,अभय साहू, मोती ताम्रकार, भोला रक्सेल,पंकज चौधरी, सुनील साहू, ,समित मुंडा ,चंद्रप्रताप सिंह, विशाल साहू, पिंटू साहू, सावन, श्रवण साहू, निशांत, विक्की, नितेश, , पंकज मुंडा, उदय साहू, रमेश साहू, प्रदीप साहू, , विकाश साहू, बनाफर, ,गजानंद साहू, ननकु मुंडा, आयुष दुबे,ज्ञानचन मुंडा मनोज अग्रवाल, संजय साहू, संजू चटर्जी, चंदन, पप्पू साहू, बिट्टू मिश्रा, अंकित दास,मिथलेश, रुपेश साहू, सत्यम,आकाश, मोनू मौजूद रहे।