सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 जुलाई। सावन के पावन माह में नारी शक्ति ग्रुप लखनपुर की ओर से नगर के सामुदायिक भवन में चौथे वर्ष सावन श्रृंगार मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों के लिए आयोजित किया गया था जिसकी थीम रेड सारी ग्रीन ब्लाउज 16 श्रृंगार के साथ था। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्ण प्रतिभाशाली घरेलू महिलाओं के लिए था, यह मंच उन्हीं के लिए था जिन्हें आमतौर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने परिपक्वता परिधानों में सज धज कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। उपस्थित सभी महिलाओं ने गीत,नृत्य फैशन,वॉक कुर्सी दौड़,बोतल गेम,लक्ष्मी नारायण गेम और डांस के जैसे कार्यक्रमों में अपनी कला को प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सावन सुंदरी का किताब सरिता साहू को क्राउन पहन कर सम्मानित किया ।कुर्सी दौड़ में माला ठाकुर ने प्रथम दुसरा स्थान संध्या गुप्ता और तीसरा स्थान लक्ष्मी रजक ने प्राप्त किया।लक्ष्मी नारायण में प्रथम स्थान विभा गुप्ता सरल गुप्ता बोतल गेम में भारती साहू प्रथम स्थान प्राप्त कीया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिलाओंको मंच पर लाना था। आया सावन झूम के कार्यक्रम को अमिता चंदेल, अंजू ठाकुर ,प्रभा गुप्ता, सरस्वती गुप्ता इन लोगों ने आगे बढ़ाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनैना गुप्ता, विभा गुप्ता ,सरला गुप्ता, देवंती साहू, दीपमाला गुप्ता, उषा साहू, भारती साहू ,सरिता साहू, माया बारी, गौरी साहू, संध्या गुप्ता, माला ठाकुर, लक्ष्मी रजक ने अपना सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के आये हुए सभी लोगों के लिए भोजन कि व्यवस्था आयोजकों ने किया था।