सरगुजा

जेडपे फिनटेक को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
27-Jul-2025 9:07 PM
जेडपे फिनटेक को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जुलाई। सरगुजा के आदिल अख्तर द्वारा स्थापित जेडपे फिनटेक फाइनेंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को मोस्ट इमर्जिंग  फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर ऑफ द ईयर  का राष्ट्रीय पुरस्कार देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोहों में से एक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमोरियल अवार्ड्स 2025 के तहत ज़ेडपे फिनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़ आधारित फिनटेक कंपनी को पुरस्कार प्रदान किया गया है।

यह सम्मान 25 जुलाई को मुंबई स्थित होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे तथा अभिनेता, निर्माता और समाजसेवी सोनू सूद उपस्थित रहे। इन दोनों हस्तियों के हाथों से ज़ेडपे को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।

पुरस्कार के पीछे की वजह वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में परिचालन प्रदर्शन,अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने और भारत के वंचित वर्गों में वित्तीय समावेशन के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के आधार पर दिया गया।

इस आयोजन का आयोजन टॉपनॉच फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर में सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मानित करना है।

ज़ेडपे फिनटेक फाइनेंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना आदिल अख्तर द्वारा दिसंबर 2021 में की गई थी। कंपनी का उद्देश्य भारत के ग्रामीण, पिछड़े, अंडरबैंक्ड और अनबैंक्ड क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को मुख्यधारा की डिजिटल वित्तीय सेवाओं से जोडऩा है।

ज़ेडपे का प्रमुख ब्रांड ‘डिजिटल प्रधान’ देशभर के स्थानीय खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आधार बैंकिंग, बैंक खाता खोलना, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, बीमा और निवेश जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

एमडी और सीईओ आदिल अख्तर ने कहा कि यह पुरस्कार ज़ेडपे के लिए केवल सम्मान नहीं,बल्कि एक प्रेरणा है। हम भारत के कोने-कोने में उन नागरिकों तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें आज तक डिजिटल इंडिया की दौड़ से बाहर समझा गया। हमारा मिशन है – हर भारतीय तक डिजिटल और वित्तीय सेवाओं की पहुँच हम समाज को समावेशी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

यह सम्मान हमारी पूरी टीम और देशभर में फैले हमारे डिजिटल प्रधानों की मेहनत और विश्वास का परिणाम है।


अन्य पोस्ट