सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जुलाई। शहर की सेवा किटी समूह की सदस्यों ने कुछ बुजुर्ग जरूरतमन्दों को और शहर में छोटे -छोटे व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण- पोषण करने वाले महिलाओं और पुरुषों को घूम - घूम कर 3 दिनों से लगातार छाता वितरण किया। छाता प्राप्त कर सभी ने बहुत खुशी जाहिर की । किसी ने बताया छाता तो है पर टूटा हुआ है । किसी ने बताया पड़ोसी से मांग के लाई हूं। वापस करना पड़ेगा । जिनको जरूरत थी उनको ही छाता दिया गया।
छाता वितरण में सेवा किटी समूह की संस्थापिका वन्दना दत्ता, नीलिमा गोयल, संजीता स्वर्णकार, मघु चौदहा, ज्योति द्विवेदी, नीलिमा मिश्रा, संजीता स्वर्णकार, पूनम जायसवाल,नमिता चावला, श्रद्धा खेर पाण्डेय, अंजना परिहार, सुनंदा साहू का सराहनीय योगदान रहा।सेवा किटी समूह की बहनों ने गुदरी बाजार,प्रतापपुर नाका, आकाशवाणी चौक, घड़ी चौक , और अन्य स्थानों पर छाते वितरण किए।