सरगुजा

कृषि विद्यार्थियों से मिले एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, समस्याएं जानी
27-Jul-2025 9:04 PM
कृषि विद्यार्थियों से मिले एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, समस्याएं जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जुलाई। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कृषि महाविद्याल एवं छात्रावास में रह रहे छात्रों के विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर सभी छात्रों से चर्चा किया गया  से खास मुलाकात एवं बातचीत की गई, जिसमें उनके महाविद्यालय के साथ साथ उनके छात्रावास व्यवस्था से संबंधित प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं पर आधारित विशेष रूप से बातचीत की गई।

 एवं आंदोलन के मध्यम से इन सभी मांगो को पूरा करवाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई एवं छात्र हित के लिए  एक समिति बनाए जाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन  से चर्चा किया जायेगा आने वाले समय में कृषि महाविद्यालय के छात्रों को शासन की योजना का सब लाभ मिल सके इन सब बातों को लेकर चर्चा हुई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,गौतम गुप्ता,वैभव पांडे एवं कृषि महाविद्यालय से महेंद्र सिंह व आदित्य यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट