सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/कुसमी, 27 जुलाई। पुलिस ने नक्सल प्रभावित लगभग छ: गांवों से 37 नग देशी भरमार बंदूक को बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है। इस मामले में पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भीतर चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों से अवैध रूप से घर में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में देशी भरमार बंदूक को बरामद किया गया है।
22 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चुनचुना, पुन्दाग एवं भूताही के ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में अवैध रूप से देशी भरमार बंदूक कई वर्षों से अपने पास छिपाकर रखे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सामरीपाठ विजय प्रताप सिंह के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीकी हेतु थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी सामरीपाठ द्वारा अपने स्टाफ के साथ कैम्प पुन्दाग पहुंचकर, पुन्दाग में कैम्प कर लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था।
उसी दौरान स्वयं के मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू, भीतर चरहू, खास चुनचुना एवं ग्राम पुन्दाग के भूताही, कोटवारी पारा, खास पुन्दाग के ग्रामीण काफी संख्या में देशी भरमार बंदूक रखने की पुख्ता जानकारी मिलने पर तत्संबंध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को पुन: अवगत कराया गया। मामले की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु पुलिस बल कार्यवाही हेतु कैम्प पुन्दाग भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश में थाना प्रभारी सामरीपाठ के द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर ब्रीफिंग करते हुए सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीमों को रवाना किया गया।
पुलिस टीम की तस्दीकी एवं कार्यवाही उपरांत ग्रामीणों से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु भरमार बंदूक रखना बताया गया है। भरमार बंदूक कहां से लाई गई इस संदर्भ में विवेचना जारी है।