सरगुजा

दुकान में हफ्ते भर में दूसरी बार चोरी
27-Jul-2025 9:01 PM
 दुकान में हफ्ते भर  में दूसरी बार चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 27 जुलाई। सरगुजा जिला अंतर्गत थाना उदयपुर क्षेत्र में बस स्टैंड स्थित गीता वॉच इलेक्ट्रोनिक दुकान में फिर एक चोरों ने धावा बोला और मोबाइल एसेसीरीज सहित अन्य समानों को चोरी कर ले गए। इसी दुकान में विगत रविवार को चोरों ने लगभग 30 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

दो लोगों को पुलिस ने चोरी करते देख दौड़ाया भी परंतु रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर चोर फरार हो गए। उदयपुर में विगत डेढ़ माह में यह पांचवी चोरी है, एक बार डॉग स्क्वाड की मदद भी पुलिस द्वारा ली गई थी परंतु पुलिस के हाथ अब तक खाली है।


अन्य पोस्ट