सरगुजा

शशांक मंदिलवार चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफल
07-Jul-2025 2:34 PM
शशांक मंदिलवार चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 जुलाई।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में शहर के युवा शशांक मंदिलवार ने सफलता अर्जित की है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में सफलता अर्जित करने से पूरा परिवार एवं जिला गौरवान्वित हुआ है। शशांक, श्रीराम मंदिर रोड निवासी बिपिन बिहारी मंदिलवार के पौत्र एवं डॉ. सुनील मंदिलवार के सुपुत्र और संजीव,सचिन, सौरभ के भतीजा है।

 


अन्य पोस्ट