सरगुजा
युवक घर में मृत मिला, जांच
25-Apr-2025 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 25 अप्रैल। सूर बखरीपारा का युवक अपने घर के खाट पर मृत मिला। सुबह जब उसे काम के लिए उठाने गए, तब परिजनों को पता चला। इसकी जानकारी थाना सीतापुर को परिजनों ने दी।
सीतापुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल मृतक सूर निवासी युवक शिवनारायण पैंकरा (24 वर्ष) के घर पहुंच कर पंचनामा की। युवक की गर्दन में गहरे चोट तथा शरीर मे भी चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शव परीक्षण के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा हत्या या कुछ और। फिलहाल शव को सीतापुर पुलिस परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर के शव परीक्षण गृह ले गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे