सरगुजा

शादी का झांसा-रेप, बंदी
21-Apr-2025 10:19 PM
शादी का झांसा-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 अप्रैल। शादी का झांसा देकर रेप व जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सरगुजा पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया 19 अप्रैल को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नावानगर थाना दरिमा निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर अपने घर ग्राम नावानगर में अपने साथ रखकर  31 दिसंबर24 से 11 अप्रैल 25 तक लगातार रेप किया। प्रार्थिया द्वारा आरोपी राकेश सारथी उफऱ् सोनू को शादी करने की बात बोलती थी तो आरोपी द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करता था। दस अप्रैल को भी शाम करीब 6 बजे आरोपी राकेश सारथी प्रार्थिया से लड़ाई झगड़ा विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी राकेश सारथी उर्फ सोनू की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को पकडक़र थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम राकेश सारथी उफऱ् सोनू नावानगर थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर रेप करना स्वीकार करने किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट