सरगुजा

बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
28-Mar-2025 11:08 PM
बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,28 मार्च।
बलात्कार के आरोपी को  सरगुजा पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया थाना लुंड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मार्च को प्रार्थिया का पिता खेत तरफ काम से गया था,  जो शाम तक घर वापस नहीं आया तो पीडि़ता अपने पिता को देखने खेत तरफ गयी थी। खेत में पिता के नहीं मिलने पर प्रार्थिया वापस घर आ रही थी, तभी प्रार्थिया को जितेन्द्र गोड़ अपने खेत के पास मिला, जो पीडि़ता को अकेली देखकर पकड़ कर खींचते हुए हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने खेत के पास बना झाला/झोपड़ी  मे ले जाकर रेप किया। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पीडि़ता का कथन लेख कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पता तलाश दौरान  पुलिस टीम के सतत प्रयास से प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र कुमार गोड़ को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम जितेन्द्र कुमार सरगुजा का होना बताया।
 आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट