सरगुजा

तहसील कोर्ट में सरस्वती पूजा
03-Feb-2025 9:30 PM
तहसील कोर्ट में सरस्वती पूजा

लखनपुर, 3 फरवरी। तहसील कोर्ट लखनपुर में हर्षोल्लास से बसंत पंचमी मनाई गई। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व आरती की गई। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर, कर्मचारीयों ने एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर प्रसाद वितरण किया।  इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीप्ति जायसवाल, अधिवक्तागण सुरेन्द्र पाण्डे,संपत सिंह चंदेल, कन्हैया साहू, वर्षा दुबे,संजीव सेठ,देवदत्त सोनी,मंजू सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार,तहसील स्टाफ भगवान सिंह,किरण मेहता, नेहरू राजवाड़े, ब्रिजिट एक्का,गीता,अवधेश सिंह, राममूर्ति यादव,अमीन सिंह सहित स्टाम्प वेंडर देहुत सिंह, सत्यदेव दास, अधिवक्ता कार्यालय स्टाफ धन्नू झारिया, अरुण दास, एश्वर्या राजवाड़े, धनसु राजवाड़े उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट