सरगुजा

अंबिकापुर में सीएम, सूरजपुर में कृषि मंत्री और बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री करेंगी ध्वजारोहण
25-Jan-2025 9:29 PM
अंबिकापुर में सीएम, सूरजपुर में कृषि मंत्री और बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री  करेंगी ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 जनवरी। रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर में किया जाएगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे। वहीं सूरजपुर जिला के स्टेडियम ग्राउंड में कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियों का अंतिम रिहर्सल हो गया है। अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया।


अन्य पोस्ट