सरगुजा

भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
29-Dec-2024 9:51 PM
भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,29 दिसंंबर। लखनपुर विधायक निवास में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का  मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व श्रवणपान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बस्तर  के खेल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

भारतीय जनता पार्टी मंडल लखनपुर दिनेश बारी के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  मन की बात सुनी गई। पीएम ने कहा- आगामी वर्ष 2025 दरवाजे पर दस्तक दे रहे है,नए वर्ष आने वाला है, सब कुछ अच्छा होगा। प्रयागराज कुंभ मेला पर विस्तृत चर्चा की।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में ओलंपिक के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। ओडिशा कालाहांडी गोलमुड़ा ब्लॉक मंडी में कम पानी का उपयोग कर 200 किसान एवं 45 महिला द्वारा 200 एकड़ में टमाटर 150 एकड़ में करेला सब्जी उत्पादन कर मान बढ़ाया।

इस दौरान विजय अग्रवाल,राजेंद्र जयसवाल, कृष्णा  गुप्ता,राकेश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी,बृज किशोर पांडे, सत्यनारायण साहू,ओबीसी यतेंद्र पांडेय, राहुल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता,अमित जैन,शमीम खान हाशिम महमूद खान,अग्वधेश कुमार यादव, हर्षवर्धन पांडे,मुकेश ठाकुर सत्यनारायण साहू लक्ष्मण साहू , राजेंद्र गुप्ता,सचिन बारी, सहदूल, संदीप मित्तल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट