सरगुजा

श्रीराम की तस्वीर वाली थैलों का विमोचन, वितरण
28-Dec-2024 8:41 PM
श्रीराम की तस्वीर वाली थैलों का विमोचन, वितरण

अम्बिकापुर, 28 दिसंंबर। सनातन संस्कृति समिति एवं अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा स्थानीय शिवाजी चौक में प्रभु श्रीराम की तस्वीर वालीथैलों का विमोचन एवं वितरण किया गया।आयोजन में समिति की रंजू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ममता,सीमा, सुनीता,अंजू,प्रेमलता,सरला,उमा,लेखराज अग्रवाल,संजय अग्रवाल,निलेश सिंह,संजय बोडा,विकास वर्मा,निर्मल पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी,निरंजन राय,विकास देव ठाकुर,देव वर्मा,मनोज सिन्हा,सतीश शर्मा सहित कई वरिष्ठजन सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट