सरगुजा

सुरक्षा का स्तर बढ़ाने दिए सुझाव
जरही, 19 दिसंंबर। एसईसीएल भटंगाव क्षेत्र का कल्याणी उपक्षेत्र शिवानी खदान में सुरक्षा समिति नागपुर वेस्टर्न जोन से पधारे डीडीएम एस. अमरुतराव पोथूराजू एवं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकार एन पलाई ए स्टॉफ ऑफिसर अजय कुमार की उपस्थिति में खान सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ खदान का निरीक्षण गया, उसके पश्चात खान में सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु सुरक्षा समिति के सदस्यों को सुझाव दिए गए।
डीडीएम ने सुरक्षा समिति के कार्य प्रभावी बनाने हेतु संवाद किया गया जिसमें समिति के कर्तव्यों के बारे में प्रकाश डाल कर सुरक्षित कार्य विधि का पालन करें एवं खान में होने वाला दुर्घटनाएं को शून्य लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया।
इस दौरान अमरुत राव पोथूराजू,एन पल्लई,अजय कुमार,राजकुमार उपक्षेत्रीय प्रबंधक,अविनाश,सी के सोनवानी खान प्रबंधक,अजय कुमार,प्रदीप दास,रविन्द्र कुमार,एस पात्रा,सुरेन्द्र सिंह ,शमीम इकबाल,शोभन राम,राजेश मिश्रा,सुपारी लाल, बिशुन,दावेंद कमल कुमार सक्सेना,भव्य प्रकाश,मनोज कांत भगत,सुधाकर,सचिन पाल,पंकज सिंह उपस्थित रहे।