सरगुजा

काले गुब्बारे छोड़ व पोस्टर दिखा एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
15-Dec-2024 8:27 PM
 काले गुब्बारे छोड़ व पोस्टर दिखा एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

अम्बिकापुर, 15 दिसंंबर। एनएसयूआई सरगुजा द्वारा 1 साल छत्तीसगढ़ बदहाल के तहत अंबिकापुर के स्थानीय घड़ी चौक में काले गुब्बारे  छोड़ कर व पोस्टर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर सरगुजा  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ,धीरज गुप्ता,राधे गोयल एनएसयूआई प्रदेश सचिव, अभिषेक सोनी,अतुल यादव,ऋषिकेश मिश्रा,संजर नवाज अनमोल गोस्वामी,सुशील, अभिनव पाण्डेय ,प्रियांशु,प्रीतम, पटेल,नमन, विक्रम, राहुल गुप्ता, पंकज सिंह, रवि गुप्ता नकुल ,यीशु, विशाल केसरी अनमोल बारी, कमल  अंकित जायसवाल आकाश आदि एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट