सरगुजा
शरद को चार स्वर्ण और दो रजत पदक
12-Dec-2024 2:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,11 दिसंंबर। हैदराबाद तेलंगाना में अखिल भारतीय फेडेरेशन कप फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया।
8 दिसम्बर से शुरू होकर 11 दिसम्बर चार दिन तक हैदराबाद के गाचीबाउली स्विमिंग पूल में चली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के शरद दुबे ने अपने समूह में 6 इवेन्ट करके चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते । कुल मिलाकर शरद दुबे इस प्रतियोगिता में 6 पदक जीते ।
शरद दुबे नवम्बर में आयोजित भोपाल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में दो रजत तथा दिल्ली में आयोजित चौथी फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। शरद दुबे इसके पहले भी अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करके पदक जीत चुके हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


