सरगुजा

नाबालिगयुवती ने प्रेमी के घर की खुदकुशी, मौत
21-Nov-2024 9:42 PM
नाबालिगयुवती ने प्रेमी के घर की खुदकुशी, मौत

प्रेमी ने भी खाया जहर, अस्पताल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 21 नवंबर। सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड बरपारा में प्रेम प्रसंग को लेकर 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं प्रेमी युवक ने भी जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसका उपचार लखनपुर अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चुकनडांड बरपारा निवासी 19 वर्षीय युवक और कोरबा जिले की 16 वर्षीय नाबालिग युवती दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। बुधवार को नाबालिग लडक़ी ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं प्रेमी युवक ने जहर सेवन कर लिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग युवती  थाना बालको जिला कोरबा  की रहने वाली है। विगत कई महीनों से वह अपनी मौसी के साथ अंबिकापुर रहा करती थी। घरेलू विवाद होने पर नाबालिग युवती अपने प्रेमी के घर चुकनडांड बरपारा थाना लखनपुर निवासी आशीष मिंज के घर पहुंची। जिसके बाद प्रेमी युवक की मां ने अपने बेटे को उम्र कम होने पर नाबालिगलडक़ी को उसके घर पहुंचाने के लिए कहा और युवक की मां ग्राम लोसगा किसी कार्य हेतु चली गई।

नाबालिगलडक़ी ने प्रेमी के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षुब्ध  प्रेमी युवक ने जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी परिवारजनों को होने पर तत्काल युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां उसका उपचार जारी है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाबालिग लडक़ी के परिजन और लखनपुर पुलिस गुरुवार को सुबह 11 बजे ग्राम चुकंनडांड बरपारा पहुंचे।

लखनपुर पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट