सरगुजा
रामस्वरूप दुबे का निधन
17-Nov-2024 8:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 17 नवंबर। गोधनपुर अंबिकापुर निवासी रामस्वरूप दुबे रिटायर फारेस्ट एसडीओ (83) का निधन रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में हो गया। इनकी अंतिम यात्रा 18 नवम्बर को गोधनपुर निवास से संकरघाट के लिये निकलेगी वे अरुण दुबे फार्मासिस्ट तरुण दूबे के पिता एवं बीजेपी पार्षद आलोक दुबे के ससुर थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


