सरगुजा
तीजा पर जमगला में वृक्षारोपण
07-Sep-2024 4:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 सितंबर। तीजा के पावन अवसर पर मोर माटी के फूल लोक कला मंच जमगला लखनपुर द्वारा जमगला में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि जमगला के सरपंच नागेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र सिंह ठाकुर, सुभाष चंद्र राजवाड़े थे।
इस दौरान सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया और वृक्षारोपण के पश्चात् वृक्षों का देखकर करने का निर्णय लिया। वृक्षारोपण के दौरान सरपंच नागेन्द्र प्रताप सिंह ने मोर माटी के फूल लोक कला मंच कि सराहना करते हुए और भी कार्यक्रम आयोजित करने को कहा जिससे जमगला के लोग जागरूक हो सके और शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस दौरान मोर माटी के फूल लोक कला मंच के अध्यक्ष तिवारी पैकरा सचिव पनेन्द्र सिंह पैकरा, रामानारायण सिंह, बिजेंद्र सिंह, कार्तिक, रविशंकर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


